You are currently viewing दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर चर्चा में, 400 संगठनों के किसान आज यहां करेंगे महापंचायत; सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर चर्चा में, 400 संगठनों के किसान आज यहां करेंगे महापंचायत; सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली: दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर चर्चा में है। इसकी वजह है यहां होने वाली किसान महापंचायत। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल के बाद बड़ी संख्या में पंजाब से किसान दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। दावे के मुताबिक आज इन 400 संगठनों से जुड़े किसान ट्रेन और सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। इस महापंचायत के लिए हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं।

ये महापंचायत एक ही दिन की है। पुलिस और एमसीडी ने किसानों को इस शर्त पर अनुमति दी है कि वह बिना ट्रैक्टर के पहुंचेंगे साथ ही उनके पास कोई हथियार भी नहीं होगा। इस महापंचायत में 37 संगठनों के किसान नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।

इस महापंचायत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिन के दिल्ली चलो का आह्वान किया था। इस जुटान में संयुक्त किसान मोर्चा से संबंधित सभी संगठन रामलीला मैदान में एकत्रित हो रहे हैं। हजारों किसान पहले ही पहुंच चुके हैं। महापंचायत में किसानों से जुड़े मुद्दों पर एक प्रस्ताव पास होगा। इसमें सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Delhi’s Ramlila Maidan once again in discussion, farmers of 400 organizations will hold Mahapanchayat here today; Strict security arrangements