You are currently viewing जालंधर या होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं दिल्ली वेस्ट से सांसद हंस राज हंस

जालंधर या होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं दिल्ली वेस्ट से सांसद हंस राज हंस

-अकाली दल की टिकट से 2009 में हारे थे जालंधर लोकसभा चुनाव

पठानकोट: प्रसिद्ध सूफी गायक और दिल्ली उत्तर पश्चिम सीट से मौजूदा भाजपा सांसद आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। बीजेपी द्वारा उनको जालंधर या होशियारपुर से टिकट दिया जा सकता है।

हंसराज हंस ने अपनी राजनीतिक पारी साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल के साथ पंजाब में शुरू करते हुए जालंधर से पहला चुनाव लड़ा था। उसके बाद पार्टी में अनदेखी के चलते उन्होंने 2014 में कांग्रेस का हाथ थामा था। उन्होंने साल 2016 में भाजपा के साथ नई पारी की शुरुआत की।‌

भाजपा द्वारा उनको 2019 लोकसभा चुनाव दिल्ली उत्तर पश्चिम सीट से लड़ाया गया और यहां से वे साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीते।‌ सूत्रों के मुताबिक इस बार भाजपा पंजाब में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए उन्हें जालंधर होशियारपुर दोआबा से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Delhi West MP Hans Raj Hans can contest Lok Sabha elections from Jalandhar or Hoshiarpur