You are currently viewing दुखद: खिनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

दुखद: खिनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

चंडीगढ़: ‘दिल्ली चलो मार्च’ के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर किसानों के मार्च का आज 15वां दिन है। इसी बीच खिनौरी बॉर्डर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां किसान संघर्ष में एक और किसान की मौत हो गई है।

मृतक किसान की पहचान पटियाला के अरनोन गांव निवासी करनैल सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

बताया जा रहा है कि किसान करनैल सिंह 13 फरवरी से खनुरी बॉर्डर पर फंसे हुए थे। करनैल सिंह की तबीयत कल अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Death of another farmer involved in the movement on Khinauri border, lost his life due to heart att