You are currently viewing जालंधर में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में दोगुना हुए मामले, 1 मरीज की मौत

जालंधर में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में दोगुना हुए मामले, 1 मरीज की मौत

जालंधर: जालंधर में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि जारी है। आज जिले में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले में आज 626 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एक की मौत की सूचना है। बता दें, मंगलवार को 310 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई थी।

कोविड वैक्सीन का आंकडा 26 लाख के पार
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी वैक्सीन अभियान के तहत जिले में अब तक 15,42,333 प्रथम एवं 10,55,913 द्वितीय खुराक सहित 26 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

मानव सहयोग सोसायटी द्वारा आयोजित 50वें टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बुधवार को बताया कि जिले में पहले ही 15,42,333 प्रथम एवं 10,55,913 द्वितीय खुराक सहित 26 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होने कहा कि जिले में 200 से अधिक सत्र साइट चालू हैं, जहां 10,000 से अधिक खुराक दी गई हैं। उन्होने कहा कि टीमों ने बुधवार को 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं को 464 खुराक दी, जबकि खुराक की कुल संख्या पहले ही 5000 को पार कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आज की 674 बूस्टर डोज को मिलाकर 2020 तक जिले में बूस्टर डोज पिलाई जा चुकी है।

थोरी ने बताया कि समय पर टीकाकरण, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोने के अलावा उचित रूप से मास्क पहनने से संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में हम सभी को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। मानव सहयोग सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाना सामूहिक जिम्मेदारी है।

उपायुक्त ने कहा कि पहली दो लहरों के दौरान, सामाजिक और धार्मिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा निभाई गई भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, सामाजिक संगठनों को जमीनी स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मानव स्वास्थ्य पर वायरस के बुरे प्रभावों से अवगत कराया जा सके।

 

Corona bomb exploded in Jalandhar, cases doubled in 24 hours, 1 patient died