You are currently viewing कोरोना ने फिर तोड़ा अपना ही Record: 24 घंटे में 86 हजार से ज्यादा केस, 1,089 मौतें, मरीजों का आंकड़ा 40 लाख के पार

कोरोना ने फिर तोड़ा अपना ही Record: 24 घंटे में 86 हजार से ज्यादा केस, 1,089 मौतें, मरीजों का आंकड़ा 40 लाख के पार

 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 86,432 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में कोरोना अपने पीक पर पहुंच चुका है।

 

 

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस वैश्विक महामारी से 1089 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 69,561 हो गई है।

 

 

 

 

बीते 24 घंटे के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 40,23,179 हो गए हैं। इसमें 8,46,395 एक्टिव केस हैं। वहीं, अभी तक 31,07,223 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें