You are currently viewing जालंधर में बस के अंदर चल रही थी कोचिंग क्लास, प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर में बस के अंदर चल रही थी कोचिंग क्लास, प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधरः बस में कोचिंग क्लास चलाने वाले प्रोफेसर के खिलाफ जालंधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रोफेसर ने ये क्लासेस रोष प्रकट करने के लिए लगाई थी।

दरअसल, एमपी कोचिंग सेंटर के मालिक एमपी सिंह ने कोरोना संकट के बीच कोचिंग संस्थानों को खोलने का मोर्चा खोल दिया है। इनका कहना है कि कोचिंग संस्थानों को भी खोला जाना चाहिए। बता दें, कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने कोचिंग क्लासें लगाने पर भी पाबंदी लगाई हुई है।

इस संबंध में डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन लोगों की जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर है। इसका इस तरह उल्लंघन करना गैरकानूनी है।

पुलिस ने थाना बारादरी में शिक्षक पर धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिक्षक एमपी सिंह को मौके पर जमानत देकर छोड़ भी दिया गया है। पुलिस के अनुसार, बस में पढ़ाते हुए प्रोफेसर ने मास्क भी ठीक ढंग से नहीं पहना था।

Coaching class was going on inside the bus in Jalandhar, FIR was registered against the professor