You are currently viewing CM सुक्खू ने इस्तीफे की खबरों को बताया गलत, बोले- योद्धा हूं, लड़ता रहूंगा

CM सुक्खू ने इस्तीफे की खबरों को बताया गलत, बोले- योद्धा हूं, लड़ता रहूंगा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधायकों की बगावत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरेंडर से इनकार कर दिया है। सुक्खू ने कहा कि कहा कि उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी और उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने मीडिया में चल रही इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह योद्धा हैं और युद्ध की तरह लड़ते रहेंगे। सुक्खू ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार को बहुमत हासिल है और भाजपा के कई विधायक भी संपर्क में हैं।

इस्तीफे की खबरों के बीच मीडिया के सामने आकर सुक्खू ने कहा, ‘आम आदमी की सरकार है। भाजपा जिस तरह का बर्ताव कर रही है वह उचित नहीं है। हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी। राज्यसभा चुनाव के बाद जो परिस्थिति है उसके बाद भी हमारे पास बहुमत है। उनके (भाजपा) कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं। भाजपा अच्छा ड्रामा कर रही है।’

सुक्खू ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि इस्तीफे की खबर कैसे आई। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के एक विधायक से कहा कि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो उन्हें बाहर आकर स्थिति स्पष्ट की। सुक्खू ने कहा, ‘हम योद्धा हैं, युद्ध की तरह लड़ते हैं। हम जीतेंगे, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। सरकार पांच साल चलेगी।’

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

CM Sukhu told the news of resignation as wrong, said – I am a warrior, I will keep fighting