You are currently viewing CBSE Results: पंजाब की नेत्रहीन बेटी ने रोशन किया परिवार का नाम, 12वीं में 97% अंक हासिल कर किया टॉप

CBSE Results: पंजाब की नेत्रहीन बेटी ने रोशन किया परिवार का नाम, 12वीं में 97% अंक हासिल कर किया टॉप

 

खरड़: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया। इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा।

 

 

इस बार लड़कियां का रिजल्ट लड़कों से 5.96 % ज्यादा रहा। इस कड़ी में पंजाब के खरड़ के नजदीकी गांव पत्तों में एक नेत्रहीन होनहार छात्रा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार 12वीं में टॉप करने वाली इस छात्रा का नाम हरलीन कौर है जो इंस्टीट्यूट फॉर की बलायंड सैक्टर -26, चंडीगढ़ की विद्यार्थी है। हरलीन कौर ने बताया कि वह जज बनना चाहती है। उनके इस शानदार नतीजे के बाद लोगों की तरफ से परिवारिक सदस्यों को बधाई देने के लिए घर में हजूम उमड़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video-