You are currently viewing अमृतसर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सीमावर्ती गांव के खोतों से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद

अमृतसर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सीमावर्ती गांव के खोतों से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद

जालंधर: पंजाब में अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को एक विशिष्ट सूचना पर सीमावर्ती गांव हरदो रतन के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गेहूं के पुआल की कटाई के दौरान गांव हरदो रतन के खेतों से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी डेढ़ किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट मिला जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 10 करोड़ रुपए है। इस बारे में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

BSF gets big success in Amritsar 1.5 kg heroin recovered from the fields of border village