You are currently viewing BJP ने शहंशाह अकबर की पोशाक पहनाकर CM मान पर किया पोस्टर वार, लिखा – बादशाह-ए-बर्बादी, 50000 करोड़ के कर्जे को लेकर घमासान जारी

BJP ने शहंशाह अकबर की पोशाक पहनाकर CM मान पर किया पोस्टर वार, लिखा – बादशाह-ए-बर्बादी, 50000 करोड़ के कर्जे को लेकर घमासान जारी

चंडीगढ़: BJP ने सीएम भगवंत मान पर पोस्ट वार किया है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम मान का पोस्टर जारी किया है जिसमें वह शहंशाह अकबर की पोशाक में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें बादशाह-ए-बर्बादी भी करार दिया है। दरअसल, सीएम मान द्वारा राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जाने के बाद उनकी घेराबंदी शुरु हो गई है।

सीएम मान ने रूरल डेवलपमेंट फंड (RDF) के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब देते हुए उनसे 50 हजार करोड़ का जो कर्ज लिया था उसका हिसाब मांग लिया। साथ ही कहा कि RDF के लिए सरकार ने मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर कर रखा है। इसलिए वह अभी इस मामले में दखल अंदाजी नहीं कर सकते। राज्यपाल की चिट्ठी के बाद विरोधियों को मुद्दा मिल गया और अर विपक्षी दलों ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है।

बीजेपी ने जो पोस्टर जारी किया है उसके नीचे आपस प्रोडक्शन भी लिखा है। वहीं, भाजपा ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए सीएम मान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि 50 हजार करोड़ के कर्ज के लिए जिम्मेदार कौन है। हालांकि कर्ज को लेकर पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ भी मुख्यमंत्री पर कई आरोप लगा चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

BJP made a poster attack on CM Mann by dressing up as Emperor Akbar, wrote – King of destruction, the fight continues over the loan of Rs 50,000 crore