You are currently viewing SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने FD पर ब्याज की दरों को किया कम, जानिए अब कितना मिलेगा मुनाफा

SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने FD पर ब्याज की दरों को किया कम, जानिए अब कितना मिलेगा मुनाफा

नई दिल्ली: पैसे जमा करने के लिए लोग फिक्स डिपॉजिट को बेहतर ऑप्शन मानते हैं क्यूंकि इसमें उन्हें समय-समय पर ब्याज का फायदा मिलता रहता है लेकिन, लॉकडाउन के बीच देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

खबर है कि बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरें कम कर दीं हैं। यानी जो पैसे आपने फिक्स्ड डिपोसिट में जमा कर रखे हैं उस पर आपको कम ब्याज मिलेगा। इससे पहले बैंक ने होम या कार लोन की ब्याज दरों को भी कम किया था। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2 करोड़ रुपए से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं। ये दरें, 28 मार्च से लागू होंगी। बता दें, इससे पहले भी इसी महीने में एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर कम की थी। 10 मार्च को एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती दर्ज की गई थी।

7-45 दिन – 3.5%
46-179 दिन – 4.5%
180-210 दिन- 5%
211 दिन-1 साल से कम – 5%