You are currently viewing आप सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

आप सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

नई दिल्ली: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें वित्त मंत्री ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी। यह राशि मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।

केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है। 6215 करोड़ रुपये दिल्ली के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। वहीं, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लिनकि में खर्च किये जाएंगे। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट भाषण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का धन्यवाद किया और सदन में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगे।

आतिशी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में केजरीवाल सरकार की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं,आतिशी ने ऐलान किया कि दिल्ली में 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन बसें होंगी।

वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली के बजट 2024-25 में राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big decision of AAP government women will get Rs 1000 every month