You are currently viewing पेटीएम के IPO में निवेशकों को बड़ा झटका, करीब 10 फीसदी नुकसान पर लिस्टिंग हुआ शेयर

पेटीएम के IPO में निवेशकों को बड़ा झटका, करीब 10 फीसदी नुकसान पर लिस्टिंग हुआ शेयर

मुंबई (PLN-Punjab Live News) डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के IPO में निवेशकों को झटका लगा है। बीएसई पर पेटीएम के शेयर 1950 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे, जो 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 9.07 फीसदी डिस्काउंट पर है, जिस कारण लिस्टिंग वाले दिन मुनाफा कमाने की आस लगाए बैठे इनवेस्टर्स के हाथ निराशा लगी है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए है। इस समय बीएसई में पेटीएम के शेयर 12.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1709.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि NSE में कंपनी के शेयर 12.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,710.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी ने इससे करीब 18,300 करोड़ जुटाने की उम्मीद रखी थी। Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था। बता दें कि Paytm IPO के OFS में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपनी 402.65 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेची है।

Big blow to investors in Paytm IPO shares listed at a loss of about 10 percent