You are currently viewing पंजाब शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 26 निजी स्कूलों की मान्यता को किया रद्द; जानें इसके पीछे का कारण

पंजाब शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 26 निजी स्कूलों की मान्यता को किया रद्द; जानें इसके पीछे का कारण

बरनाला: पंजाब के शिक्षा विभाग ने बरनाला जिले में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला के कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, बरनाला जिले के 26 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन स्कूलों के खिलाफ वर्ष 2023-24 के लिए भवन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और जल रिपोर्ट जमा नहीं करने पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक स्कूलों को ये प्रमाण पत्र 24 फरवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन स्कूलों ने ये प्रमाण पत्र जमा नहीं किए, जिसके कारण आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 18 (3) के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी (एएस) बरनाला द्वारा इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का आदेश पारित कर दिया गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big action by Punjab Education Department recognition of 26 private schools canceled; Know the reason behind this