You are currently viewing जालंधर: लेदर कॉम्प्लेक्स के पास घर लौट रहे मजदूर से लूटपाट, बेसबैट से हमला कर साइकिल-पैसे और मोबाइल छीना; सिर में आएं 7 टांके

जालंधर: लेदर कॉम्प्लेक्स के पास घर लौट रहे मजदूर से लूटपाट, बेसबैट से हमला कर साइकिल-पैसे और मोबाइल छीना; सिर में आएं 7 टांके

जालंधर: जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स के पास देर रात नाइट शिफ्ट कर घर लौट रहे मजदूर को लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। लुटेरों ने पहले तो मजदूर पर बेसबैट से बुरी तरह पीटा फिर वह उसका साइकिल पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान हेम लाल के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे सिर में सात टांके आए हैं।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित हेम लाल ने बताया कि वैसे उसकी शिफ्ट दिन की होती है, लेकिन आज काम ज्यादा था तो उसे फैक्ट्री प्रबंधन ने लोग कम होने के कारण नाइट शिफ्ट लगाने के लिए भी कहा था। वह शाम को दिन की शिफ्ट खत्म होने के बाद घर गया और खाना लेकर आ गया। जैसे ही वह लेदर कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचा तो एक लुटेरे ने पीछे से उसकी साइकिल पकड़ ली।

दूसरे ने बैसबाट सिर में मारना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने जेब से पर्स, जिसमें ढाई सौ रुपए थे, उसका मोबाइल और साइकिल छीन कर ले गए। उसके सिर से खून बहुत ज्यादा बह रहा था। वह किसी तरह लेदर कॉम्प्लेक्स में लक्ष्य नामक फैक्ट्री तक पहुंचा और आपबीती सुनाई। फिर उसके साथी ने हेम लाल को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान लिए और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Jalandhar: Looting, attacking a laborer returning home near Leather Complex, snatching cycle-money and mobile by attacking with base-bat; 7 stitches in the head