You are currently viewing 1 नवंबर को होने वाली महाडिबेट का हिस्सा नहीं बनेगा अकाली दल, इस वजह से ठुकराया CM मान का खुला चैलेंज

1 नवंबर को होने वाली महाडिबेट का हिस्सा नहीं बनेगा अकाली दल, इस वजह से ठुकराया CM मान का खुला चैलेंज

पंजाब: पंजाब में एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर राजनीतिक संग्राम जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी राजनीतिक पार्टियों को 1 नवंबर को ओपन डिबेट का चैलेंज किया है। इस ओपन डिबेट के लिए पंजाब सरकार ने लुधियाना में पी.ए.यू. में जगह बुक करवाई गई है।

वही इसी बीच अकाली दल के महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अकाली दल 1 नवंबर को होने वाली महाबहस का हिस्सा नहीं बनेगा

अकाली नेता प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि 1 नवंबर को केंद्र की सर्वे टीम पंजाब आ रही है। केंद्र की इस टीम को पंजाब में एस.वाई.एल. सर्वे नहीं करने दिया जाएगा।

  • ✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर, जल्दी करें इन नंबरों पर Call, 0181–5044888, 0172–5219200✈️

एक नवंबर को पंजाब आ रही केंद्र की सर्वे टीम को रोकने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने टीमों का गठन किया है जो केंद्र की सर्वे टीम का विरोध करेगी।

वही उन्होंने कहा कि आपस में डिबेट करने से SYL का मुद्दा या पंजाब के मुद्दे हल नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि पानी में मदानी मारने से कोई फायदा नही होगा।

metaslider id=”79429″]

akali-dal-will-not-be-a-part-of-the-grand-debate-to-be-held-on-november-1-for-this-reason-it-rejected-cm-manns-open-challenge