You are currently viewing गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद दिल्ली की जेलों में छिड़ सकता है गैंगवार, सभी जेलें अलर्ट पर

गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद दिल्ली की जेलों में छिड़ सकता है गैंगवार, सभी जेलें अलर्ट पर

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद दिल्ली के सभी अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं दिल्ली पुलिस को आशंका है कि गोगी के मारे जाने के बाद दिल्ली की जेलों में गैंगवार छिड़ सकता है। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत राजधानी की सभी जेलों को ‘अलर्ट’ पर रखा गया है। इन जेलों में सभी गैंग के सदस्य हैं। गैंग के प्रमुख सदस्यों को तिहाड़ जेल में रखा गया है और गोगी की हत्या के बाद ये सदस्य बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे, ऐसी पुलिस को आशंका है।

बता दें, रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को उस समय हडकंप मच गया जब कोर्टरूम के अंदर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। दिल्ली की रोहिणी वकील के वेश में आये दो हमलावरों ने गोली मारकर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी। पुलिस की तत्परता से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए। इस घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि हमलावर हथियारों से लैस होकर कोर्टरूम के अंदर तक कैसे पहुंच गए? यह साफ तौर पर सुरक्षा में खामी और पुलिस की लापरवाही को भी उजागर करता है।

After the murder of gangster Gogi, gang war may break out in Delhi jails, all jails on ‘alert’