You are currently viewing पंजाब सरकार का आम आदमी को बड़ा झटका, अस्पतालों में मिलने वाली इन सुविधाओं को किया बंद

पंजाब सरकार का आम आदमी को बड़ा झटका, अस्पतालों में मिलने वाली इन सुविधाओं को किया बंद

चंडीगढ़: सरकार आम लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए चुनी जाती है, लेकिन पंजाब सरकार एक के बाद एक झटके दे रही है। पहले साल में कई बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है, अब सारे सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी के दौरान 24 घंटे मुफ्त सुविधा बंद करने के आदेश जारी किए गए है। सरकारी अस्पतालों में सिविल सर्जनों को जारी आदेशों में कहा गया है कि अब जो मरीज इमरजेंसी में 24 घंटों के लिए दाखिल होंगे उनको मिलने वाली फ्री सुविधा बंद कर दी जाए।

इसके साथ ही 1 साल से पांच साल के बच्चों का मुफ्त इलाज भी बंद कर दिया गया है। यह आदेश आज से सरकारी अस्पतालों में लागू हो जाएंगे। इस बात की जानकारी संगरुर के सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ने दी। सरकार के इस आदेश के बाद आम लोगों मे निराशा पाई जा रही है, जो कह रहे है कि पंजाब सरकार अपने खजाने को भरने के लिए यह सब कर रही है।