You are currently viewing SC के बाद बाबा रामदेव को एक और बड़ा झटका, पतंजलि के डूब गए 2300 करोड़ रुपए

SC के बाद बाबा रामदेव को एक और बड़ा झटका, पतंजलि के डूब गए 2300 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया। जिसके बाद बुधवार सुबह पतंजलि फूड्स के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

वास्तव में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को दवाओं के विज्ञापनों में “भ्रामक दावे” ना करने के अपने वादे से पीछे हटने के लिए अवमानना नोटिस भेजा। जिसका असर शेयर बाजार में लिस्टिड कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है।

मात्र 105 मिनट में रामदेव की कंपनी को करीब 2300 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार बीएसई में पतजलि फूड्स के शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और कंपनी का शेयर 1556 रुपए पर आ गया।

जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1620.20 रुपए पर बंद हुआ था। वैसे आज कंपनी का शेयर बड़ी गिरावट के साथ 1562.05 रुपए पर ओपन हुए थे। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 54.25 रुपए यानी 3।35 रुपए की गिरावट के साथ 1565.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी काफी कमी देखने को मिली। 105 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान रामदेव की कंपनी के करीब 2300 करोड़ रुपए डूब गए। एक दिन पहले कंपनी की वैल्यूएशन 58,650.40 करोड़ रुपए थी। सुबह 11 बजे 56,355.35 करोड़ रुपए पर आ गई। इसका मतलब है कंपनी 105 मिनट में कंपनी की वैल्यूएशन में 2,295.05 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली। मौजूदा समय में कंपनी की वैल्यूएशन 56,471.20 रुपए पर है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200