You are currently viewing जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पत्रकारों के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पत्रकारों के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

लधियाना (अश्विनी/अनिल): दुनियाभर में कोरोना वायरस इस समय कहर बरपा रहा है। इस बीच लुधियाना प्रशासन ने पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों के बाद अब अपनी जान जोखिम में डालने वाले पत्रकारों (मीडियाकर्मियों) के लिए एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि घर से बाहर काम करने वाले पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट मुफ्त किया जाएगा।

यह टेस्ट लुधियाना सिविल अस्पताल के कमरा नंबर 18 में होंगे और 50-100 मीडिया कर्मियों के रोजाना टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए मीडिया कर्मियों को सिविल अस्पताल का दौरा करना पड़ेगा। कर्फ्यू पास के अनुसार, मीडिया कर्मियों का परीक्षण उनकी बारी आने के बाद ही अस्पताल में टेस्ट किया जाएगा। कोरोना वायरस का परीक्षण 21 अप्रैल से शुरू होगा और 29 अप्रैल तक चलेगा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने कहा कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 16 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और तीन मरीज दूसरे जिले से संबंधित है।