You are currently viewing शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

-शहीद अरुणोदय श्रीधर वैद्य को अर्पित की श्रद्धांजलि

-देश सर्वोत्तम है इसका अपमान सहन नही होगा: शिवसेना

जालंधर: आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा जिला प्रवक्ता विनोद जोशी, जिला प्रभारी राजू ठाकुर तथा युवा प्रवक्ता दीपक भगत की अध्यक्षता में देश के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें राज्य उपप्रमुख व 6 जिलों के प्रभारी हरविंदर सोनी व राज्य सचिव आशीष अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके पर शिवसैनिकों ने संयुक्त रूप से कहा कि देश हर भारतीय के लिए सर्वोप्रिय है और तिरंगा हमारे देश की शान है इसलिए आज आज़ादी दिवस को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन किया तथा पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करवाने लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद अरुणोदय श्रीधर वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने बताया कि पंजाब में शरारती तत्व किसी न किसी बहाने से देश विरोधी कृत्य करने से नही चूक रहे हैं और इसी कढ़ी में 14 अगस्त को किसी शरारती संगठन द्वारा काला दिवस मनाने का ऐलान किया है जो असहनीय है और इसे कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशविरोधी तत्वों को खत्म करना हर भारतीय का दायित्व है इसलिए अगर किसी शरारती संगठन ने ऐसा कोई कृत्य करने के प्रयास किया तो शिवसेना अपना दायित्व समझते हुए काले झंडे दिखाकर पुरजोर विरोध करेगी।

शिवसैनिकों ने जनरल वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जनरल वैद्य, केपीएस गिल और बेअंत सिंह न होते तो आतंकवादी पंजाब को खत्म कर चुके होते पर सभी लोगों ने अपनी कुर्बानियां देकर पंजाब को भट्टी में जलकर खाक होने से बचा लिया इसलिए शिवसेना हमेशा इन शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करती रहेगी।

इस मौके पर रमन शर्मा गुरदासपुर जिला युवा जिला प्रधान जितेंद्र सदैव युवा उप प्रमुख गौरव लूथरा आरके ठाकुर जिला प्रभारी शेखर वर्मा युवा उपप्रमुख अमित पाटिया युवा सेक्टरी शेखर वर्मा युवा उप प्रमुख पंकज भगत विजय भगत जतिन शर्मा दीप कुमार विनय अमित पोला मनीष पवन अंश सनी गौरव बराड़ मोहित दीपक आदि उपस्थित थे।

Shiv Sena Balasaheb Thackeray took out a grand tricolor yatra