You are currently viewing जालंधर वासी बाहर जानें से पहले ध्यान दें, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक रहेगा धरना- ये रूट पूरी तरह होंगे प्रभावित

जालंधर वासी बाहर जानें से पहले ध्यान दें, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक रहेगा धरना- ये रूट पूरी तरह होंगे प्रभावित

जालंधर: 14 फरवरी को होने वाली मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आज पीएपी चौक पर धरना लगाया जा रहा है। यदि आपका कहीं सुबह बाहर निकनले का प्लान है तो दस बजे ही पहले की घर से आपको निकला होगा। धरना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक धरन चलेगा। पीएपी चौक की तरफ जाने वाली रोड पूरी तरह से बंद रहेगी। धरने के कारण जालंधर-लुधियाना और जालंधर अमृतसर रूट पूरी तरह से प्रभावित होगा।

दरअसल 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है। ऐसे में यदि मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। इसीलिए इस धरने का आयोजन किया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस आशय की मांग चुनाव आयोग से कर चुके हैं। सीएम चन्नी ने आयोग से अपील करते हुए कहा है कि पंजाब में मतदान की तारीख 14 फरवीर को आगे बढ़ाया जाए। पंजाब सीएम ने चुनाव आयोग से मतदान की डेट को कम से कम 6 दिन स्थगित करने की मांग की है। पंजाब सीएम की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को संत गुरू रविदास जयंती है, जिसे मनाने के लिए लाखों भक्त वाराणसी जाते हैं। ऐसे में इस वर्ग के लाखों मतदाता मतदान करने से वंचित रह सकते है।

People of Jalandhar, pay attention before going out, there will be a sit-in from 10 am to 4 pm – these routes will be completely affected