You are currently viewing देश में कैसे हैं कोरोना के हालात, एक क्लिक में जानिए पूरी रिपोर्ट

देश में कैसे हैं कोरोना के हालात, एक क्लिक में जानिए पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,283 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,45,35,763 हो गई है। वहीं इस महामारी के कारण इस दौरान 437 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 4,66,584 पहुंच गया है। इस बीच, 10,949 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,11,481 हो गई है, जो कि पिछले 537 दिनों में सबसे कम है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.1 लाख हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में अब तक 3,39,57,698 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं।

How is the situation of Corona in the country, know the full report in one click