You are currently viewing पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका. मेजर समेत 6 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका. मेजर समेत 6 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना की एक गाड़ी को आईईडी धमाके में उड़ा दिया गया। इस हमले में एक मेजर और पांच सेनिको की मौत हो गई है।  

पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि पट्रोलिंग करके लौट रहे इन सेनिको की कार को रिमोट के जरिए आईईडी बम से उड़ा दिया गया। ये जवान पाकिस्तान की फ्रंटीयर कॉर्प्स साउथ बलूचिस्तान का हिस्सा थे। 

पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक, ये सेनिक पाकिस्तान-ईरान सीमा से 14 किलोमीटर दूर बेलुदा से पट्रोलिंग करके लौट रहे थे।

इनको आशंका थी कि आतंकी मकरान की पहाड़ियों के रास्तों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान में घुस रहे हैं। इलाके की छानबीन करने के बाद ये जवान लौट ही रहे थे कि इनकी कार को निशाना बनाकर उड़ा दिया गया। 

हमल में मारे गए सेनिको की पहचान मेजर नदीम, नायक जमशेद, लांस नायक खिजर हयात, लांस नायक तैमूर, सिपाही नदीम और सिपाही साजिद के रूप में हुई है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आजाद बलूचिस्तान की लड़ाई लड़ रही बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

वहीं, कुछ वेबसाइट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कई संगठनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।।