You are currently viewing जालंधरः 66 हजार रुपए की जाली करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

जालंधरः 66 हजार रुपए की जाली करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

जालंधरः भोगपुर पुलिस को उस में भारी सफलता मिली जब उन्होंने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया। प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान जालंधर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि जालंधर की तरफ से दो लोग मोटरसाइकिल पर जाली करेंसी के साथ भोगपुर की तरफ आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान मोटरसाइकिल हीरो हौंडा आता दिखाई दिया जिसे जांच के लिए रोका। उस पर दो लोग सवार थे जिनकी तलाशी लेने पर उनसे 66,200 रुपए जाली करेंसी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी लुधियाना, गौरव पुत्र प्रदीप कुमार वासी जालंधर के रुप में हुई है। अश्विनी कुमार की तलाशी लेने पर 49400 रुपए जाली करेंसी मिली जबकि गौरव के पास 16800 रुपए की जाली करेंसी मिलीं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अश्विनी कुमार ने बताया कि 1 साल से गौरव के साथ जाली करेंसी का धंधा कर रहा था और उसके ऊपर सहारनपुर उत्तर प्रदेश में 307 का मुकदमा दर्ज है जिसमें भगोड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420/ 489/ 489 बी /489 सी के अंतर्गत थाना भोगपुर में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।