You are currently viewing दिसंबर में करना न पड़ जाए कैश की दिक्कत का सामना, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर में करना न पड़ जाए कैश की दिक्कत का सामना, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: दिसंबर महीने में आपको कैश की कमी ना हो और ना ही आपका बैंक से संबंधित काम रुके इसके लिए आपको पहले से ही प्लान करना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने बैंक करीब 9 दिन बंद रहेंगे आप अपने बैंक के काम इसके मुताबित निर्धारित कर सकते हैं।

बैंक में छुट्टियों की वजह से एटीएम मशीन में भी कैश की दिक्कत हो सकती है अक्सर ही ऐसा हो जाता है, बैंक में अवकाश की बात करें तो इस महीने दिसंबर में पांच संडे पड़ रहे हैं यानि (1,8,15,22,29) की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं इस महीने 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व की छुट्टी भी रहेगी वहीं उत्तर-पूर्व के कुछ प्रदेशों में ‘बॉक्सिंग डे’ को लेकर बैंक बंद रहेंगे।

वैसे हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। आप RBI की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।