You are currently viewing पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं?

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं?

मोहालीः पंजाब में एक बार फिर से कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सन्यास की मांग उठने लगी है। दरअसल, मोहाली में सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर्स में लिखा गया है कि आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं? समय आ गया है कि आप अपने वादा निभाएं। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।

पंजाबी में लिखे पोस्टरों पर यह भी लिखा गया है कि आपने कहा था राहुल गांधी अगर अमेठी से हार जाते है तो राजनीति छोड़ देंगे। अपनी ही बातों में फंसे नवजोत सिंह के लिए शहर में लगाए गए यह पोस्टर काफी परेशानी खड़ी कर सकते है। कैप्टन से चल रहे मनमुटाव के कारण अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों प्रतिष्ठित अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से गंवाने के बाद से ही पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग चल रही है। ज्यादातर ये मांग सोशल मीडिया पर उनके आलोचक कर रहे हैं।