You are currently viewing लुधियाना में शख्स के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी: पैसे लगाकर पत्नी को भेजा विदेश, पहुंचते ही वहां बदल गए तेवर- मोबाइल नंबर भी बदला

लुधियाना में शख्स के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी: पैसे लगाकर पत्नी को भेजा विदेश, पहुंचते ही वहां बदल गए तेवर- मोबाइल नंबर भी बदला

लुधियाना: लुधियाना के जगरांव के नजदीक गांव में एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां शादी के बाद युवकी पति के पैसों पर विदेश पहुंच गई। लेकिन वहां पहुंते की उसके तेवर बदल गए और वहां जाकर फोन नंबर तक बदल दिया। शख्स ने 24 लाख रुपए लगाकर पत्नी को विदेश भेजा था। पीड़ित के बयान पर सिंधवा बेट पुलिस ने उसकी पत्नी और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

एएसआई राजविंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव खुदाई चक के रहने वाले अवतार सिंह ने शिकायत दी है, जिसमें बताया है कि उसकी शादी 16 नवंबर 2016 को जोबनप्रीत कौर पुत्री बलजिंदर सिंह निवासी धूरकोट के साथ हुई थी। शादी में उसने कोई दहेज नहीं लिया। शादी से पहले उसकी पत्नी ने पीटीए का कोर्स किया था। शादी के एक साल बाद 28 नवंबर 2017 को उसके परिवार ने जोबनप्रीत कौर को विदेश भेज दिया। उसने पत्नी को विदेश भेजने के लिए एजेंट के खाते में 4.05 लाख डलवाए थे। इसके अलावा 12 लाख रुपए पत्नी जोबनप्रीत के सामने दिए गए थे। इसके अलावा जोबनप्रीत के ऑफर लेटर की फीस, एंबेसी की फीस, मेडिकल, शॉपिंग पर 1.10 लाख रुपये खर्च किए गए।

यहीं नहीं, उसने एक लाख रुपये की विदेशी करंसी भी उसे दी। विदेश जाने के कुछ समय तक तो उसकी पत्नी बातचीत करती रही। तीन जनवरी 2019 को उसके कॉलेज की अगली फीस की रकम 4.02 लाख रुपये भी उसने भर दी। जितना पैसा विदेश जाने पर खर्च हुआ, उसने ब्याज पर लिया। इसके बाद पत्नी ने उससे बात करनी बंद कर दी। पीड़ित ने जब अपने ससुर बलजिंदर सिंह से बातचीत करनी चाही तो उसने भी कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित अमनदीप सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने पत्नी जोबनप्रीत कौर और ससुर बलजिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

24 lakhs fraud with a man in Ludhiana: sent his wife abroad by investing money, the attitude changed as soon as she reached – mobile number also changed