You are currently viewing देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,181 लोगों की मौत, इतने नए केस आए सामने- मरीज का आंकड़ा पहुंचा 63 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,181 लोगों की मौत, इतने नए केस आए सामने- मरीज का आंकड़ा पहुंचा 63 लाख के पार

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 63,12,585 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,821 नए मामले सामने आए हैं।

 

 

बीते 24 घंटों में 85,376 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान देश में 1181 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 52,73,201 मरीज ठीक हो चुके हैं। 98,678 लोगों की जान गई है। 9,40,705 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 83.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 6.1 प्रतिशत है. 30 सितंबर को 14,23,052 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 7,56,19,781 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां मामले 13 लाख पार हैं। 2.59 लाख एक्टिव केस हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं।