You are currently viewing दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हिरासत में लिया, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बताया जनता के लिए खतरा

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हिरासत में लिया, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बताया जनता के लिए खतरा

ऑस्ट्रेलिया (PLN-Punjab Live News) ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन अधिकारियों ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को रविवार को अदालत की सुनवाई से पहले हिरासत में ले लिया है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे देश में बिना टीकाकरण के रह सकते हैं या उन्हें देश से निकाला जाएगा। इसका मतलब यह है कि नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को अब निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए कोई कानूनी चुनौती दे सकते हैं।

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी 34 वर्षीय जोकोविच का शुक्रवार को दूसरी बार वीजा रद्द करने के बाद निर्वासन का सामना करना पड़ा, जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगाने पर उन्हें जनता के लिए खतरा करार दिया।

आपको बता दें कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और ऑस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है और ऑस्ट्रेलिया में आने वाले लोगों के लिए सरकार ने वैक्सीन अनिवार्य कर दिया है।

World number 1 tennis star Novak Djokovic detained Australian government said danger to the public