You are currently viewing ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों लिखा रहता है ‘X’, रेल मंत्रालय ने बताई वजह

ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों लिखा रहता है ‘X’, रेल मंत्रालय ने बताई वजह

नई दिल्ली: ट्रेनों को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। भारतीय रेल से जुड़ी कई जानकारियों और संकेतकों में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी रहती हैं, जिनको लेकर लोग बड़े कंफ्यूज रहते हैं। इन्हीं में से एक है एक्स का निशान। रेल मंत्रालय ने इसका मतलब समझाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अंत में इसका जवाब पाकर कई उन लोगों ने तसल्ली महसूस की जो इसे वास्तविक अर्थ को लेकर भ्रमित थे।

रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, पीला “X” चिन्ह दर्शाता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े निकल गई है। प्रतीक की उपस्थिति रेलवे अधिकारियों को यह पुष्टि करने में भी मदद करती है कि ट्रेन बिना किसी कोच को अलग किए पूरी तरह से सुरक्षित गुजर चुकी है। यानी एक्स का निशान है तो समझिए कि ट्रेन के पूरे डिब्बे सुरक्षित निकल रहे हैं और कोई भी कोच छूटा नहीं है।

Why is ‘X’ written behind the last compartment of the train Railway Ministry explained the reason