
मोहाली: बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह के 23 अगस्त को मोहाली में हुए एक अवॉर्ड शो से आखिरी समय में नाम वापस लेने का सस्पेंस अब खत्म हो गया है। पता चला है कि हनी सिंह ने यह कदम सुरक्षा कारणों के चलते उठाया था। शो के आयोजकों ने उनके निजी सुरक्षा गार्ड्स को वेन्यू के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सिंगर बिना परफॉर्म किए ही गेट से वापस लौट गए।
हालांकि, इस मामले में एक और पक्ष सामने आया है। हनी सिंह के इस शो के खिलाफ अभियान चलाने वाले चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरेनवर ने इसे अपनी जीत बताया है।

जानकारी के मुताबिक, मोहाली में 23 अगस्त को एक फिल्म फेयर अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था, जिसमें कई नामी हस्तियां शामिल थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब हनी सिंह अपने काफिले के साथ वेन्यू के गेट पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने निजी सिक्योरिटी स्टाफ को भी अंदर ले जाने की बात कही। इस पर शो के आयोजकों ने इनकार कर दिया। आयोजकों का कहना था कि उन्होंने शो के लिए अपने सुरक्षा इंतजाम किए हैं और पंजाब पुलिस भी मौके पर तैनात है। काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही, लेकिन जब बात नहीं बनी तो हनी सिंह वहां से वापस चले गए।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर हनी सिंह के खिलाफ मुखर रहे प्रोफेसर पंडित धरेनवर ने इसे अपनी मुहिम की कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ यही चाहते हैं कि हनी सिंह पंजाब में परफॉर्म करके हमारी युवा पीढ़ी को खराब न कर पाएं। इसमें हमें कामयाबी मिली है, भले ही कारण कोई भी रहा हो।”
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वह भविष्य में भी पंजाब में हनी सिंह का कोई शो नहीं होने देंगे। प्रोफेसर ने कहा कि इसके लिए वह हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
View this post on Instagram


Why did Honey Singh leave the show




