बरनाला: पंजाब में शनिवार को घने कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क हादसों में किसानों से भरी दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इन हादसों में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एक बस खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन में शामिल होने जा रही थी, वहीं दूसरी बस हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में जा रही थी।
पहला हादसा बरनाला जेल के पास हुआ, जहाँ किसानों को लेकर जा रही एक बस घने कोहरे के कारण एक ट्रक से टकरा गई। यह बस डल्लेवाल गांव से किसानों को लेकर खनौरी बॉर्डर जा रही थी, जहाँ उन्हें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आयोजित अनशन में शामिल होना था। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा था जिसके चलते दृश्यता काफी कम थी। बरनाला जेल के पास पहुँचते ही बस अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
किसानों ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार कई किसान घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
दूसरा हादसा हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस के साथ हुआ। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दोनों हादसों में घायल हुए लोगों का बरनाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दोनों घटनाओं की जाँच कर रही है।
View this post on Instagram
Two buses full of farmers crashed in Punjab, 3 women died tragically