
होशियारपुर: होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगूवाल बॉर्डर के पास हुआ, जब हिमाचल प्रदेश से आ रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। जैसे ही एम्बुलेंस मंगूवाल बॉर्डर के पास पहुंची, वह संतुलन खो बैठी और सीधे खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पास के मंगूवाल नाके पर तैनात पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

बचाव दल ने खुद खाई में उतरकर राहत कार्य शुरू किया और दो घायलों को बाहर निकालकर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। दुर्भाग्यवश, एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो दामाद और एक ससुर शामिल हैं, जिससे इस घटना की गंभीरता और भी बढ़ गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
View this post on Instagram


Tragic accident in Punjab










