UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, बैलेंस चेक से लेकर ऑटोपे तक पर नई लिमिट

नई दिल्ली: अगर आप भी PhonePe, GPay, Bhim UPI या किसी अन्य UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI सिस्टम को और सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जो 1 अगस्त, 2025 से लागू होने जा रही हैं। इन नए नियमों के तहत बैलेंस चेक, ऑटोपे, पेमेंट रिवर्सल और बैंक अकाउंट एक्सेस करने की सीमाओं में कई अहम बदलाव किए गए हैं।

1. बैलेंस चेक पर लिमिट

अब आप किसी एक UPI ऐप के जरिए 24 घंटे में सिर्फ 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। यह लिमिट सिस्टम पर अनावश्यक दबाव को कम करने के लिए लगाई गई है। NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि पीक आवर्स यानी जब सिस्टम पर लोड ज्यादा हो, तो इस सुविधा को अस्थायी रूप से बंद या सीमित भी किया जा सकता है।

2. ऑटोपे के लिए नया समय और नियम

UPI के ऑटोपे फीचर के लिए अब दिन में तीन समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं- सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद। सभी ऑटोपे ट्रांजैक्शन इन्हीं स्लॉट में प्रोसेस होंगे। इसके अलावा, किसी भी ऑटोपे पेमेंट के लिए अब सिर्फ एक प्राइमरी ट्राई और अधिकतम तीन री-ट्राई (कुल चार प्रयास) की ही अनुमति होगी, जिससे ट्रांजैक्शन फेल होने की दर घटेगी।

3. गलत पेमेंट से बचाने वाला फीचर

धोखाधड़ी और गलती से किसी और को पैसे भेजने की घटनाओं को रोकने के लिए अब एक नया सुरक्षा फीचर जोड़ा गया है। अब जब भी आप किसी को पेमेंट करेंगे, तो फाइनल कन्फर्मेशन से पहले आपको स्क्रीन पर पैसे पाने वाले का रजिस्टर्ड बैंक नाम दिखाई देगा। इससे आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि पैसा सही व्यक्ति को जा रहा है।

4. पेमेंट रिवर्सल की सीमा तय

सिस्टम के दुरुपयोग को रोकने के लिए अब कोई भी यूजर 30 दिनों में अधिकतम 10 बार ही पेमेंट रिवर्सल की रिक्वेस्ट डाल सकेगा। इसमें भी किसी एक भेजने वाले के खिलाफ अधिकतम 5 रिक्वेस्ट ही की जा सकेंगी।

5. बैंक अकाउंट देखने की लिमिट

UPI ऐप्स में “List Account” फीचर, जिससे आप अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक खातों को देख पाते हैं, उसकी भी सीमा तय की गई है। अब यह सुविधा प्रति ग्राहक प्रति ऐप सिर्फ 25 बार ही उपलब्ध होगी।

6. नियम न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (जैसे GPay, PhonePe) को इन बदलावों को 31 जुलाई, 2025 तक लागू करने का सख्त निर्देश दिया है। जो भी ऐप या बैंक इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसकी API एक्सेस रोकी जा सकती है, उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी रोक लगाई जा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

These 6 big rules will change from August 1

You cannot copy content of this page