
दुबई: एशिया कप के इतिहास में पहली बार आज भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल के महामुकाबले में आमने-सामने होंगी। करोड़ों फैंस की सांसें थाम देने वाले इस मैच में सबकी नजरें उन भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। आइए जानते हैं भारत के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
1. अभिषेक शर्मा
इस एशिया कप में अगर किसी एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह हैं युवा ओपनर अभिषेक शर्मा। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वह इसी टूर्नामेंट में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की छाप छोड़ चुके हैं। फाइनल में एक बार फिर टीम इंडिया को उनसे एक विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी।

2. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस टूर्नामेंट में एक पारी को छोड़कर शांत रहा है, लेकिन बड़े मैच के खिलाड़ी सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी वार के लिए तैयार होंगे। पाकिस्तान के मजबूत पेस अटैक के सामने सूर्यकुमार की 360-डिग्री बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।
3. हार्दिक पांड्या
गेंद, बल्ले और फील्डिंग, तीनों विभागों में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं। एक तेज गेंदबाज और फिनिशर की दोहरी भूमिका निभाने वाले हार्दिक से इस महामुकाबले में 100 प्रतिशत प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, सुपर-4 के आखिरी मैच में लगी उनकी चोट टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ी चिंता का विषय जरूर है।
4. कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। पाकिस्तानी बल्लेबाज अक्सर उनकी फिरकी को समझने में नाकाम रहते हैं। टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुलदीप अगर फाइनल में अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो पाकिस्तान के मध्यक्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।
5. जसप्रीत बुमराह
सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ रन जरूर बटोरे थे, लेकिन हर कोई जानता है कि बुमराह कितनी खतरनाक वापसी करते हैं। अपने सटीक यॉर्कर और तेज गति के लिए मशहूर यह गेंदबाज फाइनल के दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। बुमराह का स्पेल इस मैच की दशा और दिशा तय कर सकता है।
View this post on Instagram


These 5 ‘Brahmastras’ including Abhishek-Bumrah




