
नई दिल्ली: आज 1 अक्टूबर 2025 से नया महीना शुरू हो गया है और अपने साथ लाया है आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलावों का पिटारा। रसोई के बजट से लेकर आपकी बचत, बैंक के काम और डिजिटल लेनदेन तक, सब कुछ बदल गया है। अगर आपने इन नियमों पर ध्यान नहीं दिया, तो आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज से लागू हुए उन 15 बड़े बदलावों की सूची यहाँ दी गई है, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है:
- गैस सिलेंडर हुआ महंगा: कमर्शियल (19 किलोग्राम) LPG सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
- रेल टिकट बुकिंग का नया नियम: अब ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट में केवल आधार-वेरिफाइड यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे।
- UPI कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद: धोखाधड़ी रोकने के लिए UPI ऐप्स पर किसी से सीधे पैसे मांगने (कलेक्ट रिक्वेस्ट) का फीचर बंद कर दिया गया है।
- UPI ट्रांसफर लिमिट बढ़ी: अब आप UPI से एक बार में 1 लाख की जगह 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं।

- UPI ऑटो-पे सर्विस शुरू: मोबाइल रिचार्ज और बिल भरने जैसे कामों के लिए UPI पर ‘ऑटो-पे’ की सुविधा शुरू हो गई है।
- NPS में न्यूनतम योगदान बढ़ा: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अब हर महीने न्यूनतम 500 रुपये की जगह 1,000 रुपये जमा करने होंगे।
- NPS का नया टियर सिस्टम: NPS में अब निवेशकों को Tier-1 (टैक्स छूट के साथ) और Tier-2 (बिना टैक्स छूट के) का विकल्प मिलेगा।
- पेंशन स्कीम की फीस: नया PRAN नंबर खोलने पर अब e-PRAN किट के लिए 18 रुपये की फीस लगेगी।
- NPS में 100% इक्विटी का विकल्प: गैर-सरकारी निवेशक अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे, हालांकि इसमें जोखिम भी अधिक होगा।
- मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क: अब एक ही PRAN नंबर से अलग-अलग CRA (सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी) की स्कीमें चलाई जा सकेंगी।
- ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती: सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए लाइसेंस लेना और गेम खेलने वालों के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र अनिवार्य कर दी गई है।
- RBI की अहम बैठक: आज से RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो गई है, जिसके फैसलों से आपकी लोन की EMI घट या बढ़ सकती है।
- छोटी बचत योजनाओं की नई दरें: PPF, सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाओं पर आज से नई ब्याज दरें लागू हो गई हैं।
- अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद: त्योहारी सीजन के कारण इस महीने गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली समेत कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
- स्पीड पोस्ट में नए बदलाव: स्पीड पोस्ट में अब OTP आधारित डिलीवरी, ऑनलाइन बुकिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग जैसी नई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
View this post on Instagram


These 15 big rules have changed from today










