You are currently viewing सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का ट्रांसपोर्ट मंत्री ने किया खंडन, बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर को लेकर कही ये बात

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का ट्रांसपोर्ट मंत्री ने किया खंडन, बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर को लेकर कही ये बात

चंडीगढ़: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई झूठी अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि पंजाब सरकार एक जून से इस मुफ्त सेवा को बंद कर देगी। इस पर भुल्लर ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुफ्त यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है। भुल्लर ने कहा कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा मुहैया कराने की सुविधा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुरू की थी और तब से आम आदमी पार्टी ने इसे जारी रखा है।

The Transport Minister denied the rumors spread on social media, said this about the free travel of women in buses