You are currently viewing जालंधर: 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद जोड़ा गया सूर्य एनक्लेव में काटे गए युवक का हाथ, SHO नवदीप सिंह ने बताई हमले के पीछे की वजह

जालंधर: 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद जोड़ा गया सूर्य एनक्लेव में काटे गए युवक का हाथ, SHO नवदीप सिंह ने बताई हमले के पीछे की वजह

जालंधर: सूर्य एनक्लेव में युवक के हाथ काटने और आंखें नोंचने के मामले में डाक्टरों ने 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद शिवम के हाथ जोड़ दिए हैं। शिवम के 400 टांके आए हैं। डाक्टरों ने अभी शिवम को बयान देने के लिए अनफिट बताया है। वहीं पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि यह झगड़ा रास्ता लेने की वजह से हुआ था। जिसमें दो शख्स ओपन जीप शिवम और राहुल सूर्य एनक्लेव की ओर से गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू की तरफ मुड़ने लगे तो सामने से दो मोटरसाइकिल सवार आ गए, जिससे इन दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहुल ने जीप में पड़े दातर को उठाकर मोटरसाइकिल सवार पर वार करने लगा। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवारों में से एक ने वहीं दातर छीन कर शिवम पर हमला कर दिया, जिससे शिवम का हाथ कट गया। फिलहाल पुलिस ने 307 के साथ-साथ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

The hand of the youth who was chopped off in Surya Enclave was joined after an operation that lasted for 8 hours SHO Navdeep Singh told the reason behind the attack