You are currently viewing पंजाब में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, जंगलों में छुपाई भारी विस्फोटक सामग्री बरामद; RPG-IED, वायरलैस सेट, ग्रेनेड मिले

पंजाब में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, जंगलों में छुपाई भारी विस्फोटक सामग्री बरामद; RPG-IED, वायरलैस सेट, ग्रेनेड मिले

अमृतसर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, पंजाब पुलिस ने शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) जिले के एक जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। बरामदगी में 2 आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड), 2 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल है।

खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए, अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास के जंगल में गहन तलाशी अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान की आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठन पंजाब में अपने स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करने की योजना बना रहे थे।

डीजीपी यादव ने कहा कि विस्फोटक सामग्री की यह बरामदगी इसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। आतंकियों ने भविष्य में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से यह सामग्री छिपाकर रखी थी। इस मामले में अमृतसर SSOC की टीम ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस साजिश में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

terrorist-conspiracy-exposed-in-punjab-huge-explosive-material