You are currently viewing पंजाब में Double Murder से हड़कंप, चाकू मारकर दंपत्ति की हत्या; पैसों के लेनदेन को लेकर वारदात को दिया अंजाम
Wife killed her own husband for property

पंजाब में Double Murder से हड़कंप, चाकू मारकर दंपत्ति की हत्या; पैसों के लेनदेन को लेकर वारदात को दिया अंजाम

खरड़: पंजाब के खरड़ जिले से देर रात डबल मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया है। यहां प्रवासी पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, ये हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर हुई है। जहां हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दोनों दम्पति को मौत के घाट उतार दिया।

मृतकों की पहचान बब्लू और मंसूरा के रूप से हुई है। बब्लू और मंसूरा बंगाल के रहने वाले थे और दोनों प्रवासी खरड़ में मजदूरी करते थे। फिलहाल पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जांच कर रही है।

Stirred by double murder in Punjab, couple murdered by stabbing; The crime was committed due to money transaction