You are currently viewing पटियाला हिंसा मामले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार, CM मान की बैठक के बाद हुई कार्रवाई

पटियाला हिंसा मामले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार, CM मान की बैठक के बाद हुई कार्रवाई

पटियाला: पटियाला के काली देवी मंदिर के पास हुई झड़प के बाद शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनकी यह गिरफ्तारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुई है। पटियाला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में शनिवार सुबह तक धारा 144 लागू की गई है।

शहर में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए शहर में शाम सात बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि झड़प में चार लोग घायल हुए हैं। पटियाला के काली माता मंदिर के समीप शुक्रवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब शिव सेना के कार्यकर्ता यहां मार्च निकाल रहे थे। मार्च निकाल रहे लोगों पर पत्थरबाजी हुई और तलवार लहराए गए। एसएसपी का कहना है कि इस मार्च के लिए पहले से इजाजत नहीं ली गई थी।