You are currently viewing मूसेवाला हत्याकांड में एक और बड़ी कायमाबी, पुलिस के हत्थे चढ़ा शार्प शूटर संतोष जाधव

मूसेवाला हत्याकांड में एक और बड़ी कायमाबी, पुलिस के हत्थे चढ़ा शार्प शूटर संतोष जाधव

मुंबई: पुणे पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में वांटेड शूटर संतोष जाधव को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध जाधव के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। संतोष जाधव को रविवार देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। उसे 20 जून तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जाधव पुणे के करीबी खेड तहसील का रहने वाला है।

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जाधव को 2021 में जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले में हिरासत में लिया गया है। वह एक साल से फरार चल रहा था। उसका पता लगाने के लिए पिछले सप्ताह कई टीमों को गुजरात और राजस्थान भेजा गया था। संतोष उन 8 शूटर्स में शामिल है, जिन पर पुलिस को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का शक है। इनमें 3 पंजाब, 2 हरियाणा, 2 महाराष्ट्र और 1 राजस्थान के रहने वाले हैं।