You are currently viewing PSTET की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र में सही विकल्पों को किया था हाईलाइट, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने दिए जांच के आदेश

PSTET की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र में सही विकल्पों को किया था हाईलाइट, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने दिए जांच के आदेश

चंडीगढ़: PSTET 2023 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पंजाब पीएसटीईटी के प्रश्नपत्र पर ही उत्तर छपने के आरोपों के बीच मान सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है। सभी उम्मीदवारों के लिए अब पंजाब टीईटी की पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। नई एग्‍जाम डेट की घोषणा भी जल्‍द की जाएगी।

शिक्षामंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘हमारी परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए, हमने PSTET परीक्षा में एक तीसरे पक्ष द्वारा पीएस-स्तरीय जांच का आदेश दिया है, जिसकी A++ NAAC रेटिंग है। जो दोषी पाए जाएंगे उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और उन्‍हें आपराधिक लापरवाही के लिए बुक किया गया।’

शिक्षामंत्री ने स्‍पष्‍ट किया है कि पेपर लीक के दोषी पाए जाने वालों पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा। परीक्षा रद्द होने के बाद अब उम्‍मीदवारों को पुन: परीक्षा की नई डेट्स का इंतजार है। शिक्षा विभाग जल्‍द ही नई एग्‍जाम डेट्स की घोषणा करेगा। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे PSTET 2023 परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्‍य अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

PSTET exam canceled correct options were highlighted in question paper