You are currently viewing अब पंजाब में धार्मिक स्थलों पर बाटें जा सकेंगे लंगर और प्रसाद, सरकार ने दी परमिशन, आर्डर जारी

अब पंजाब में धार्मिक स्थलों पर बाटें जा सकेंगे लंगर और प्रसाद, सरकार ने दी परमिशन, आर्डर जारी

 

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने राज्य के मंदिरों और गुरुद्वारा साहिब में लंगर और प्रसाद बांटने की इजाजत दे दी है। पंजाब के गृह विभाग ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 

 

बता दें, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पंजाब में विरोध हो रहा था पर सरकार से इसे इजाजत देने की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि वह इस बारे मे केंद्र से बातचीत करेंगे।

 

 

 

केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थानों पर प्रसाद और लंगर बांटने पर पाबंदी लगाई थी। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने बहुत सारे नेताओं ने इस को उठाया और यह पंजाब में राजनीतिक मुद्दा बन गया। इसके बाद आज पंजाब के गृह विभाग ने धार्मिक स्थान पर लंगर और प्रशाद बांटने को इजाजत दे दी।

 

 

 

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??