Punjab: दिवाली के अवसर पर, इस बार इन गुरुद्वारों नहीं की जाएगी दीपमाला, जानें क्यों और कब तक

On the occasion of Diwali, this time Deepmala will not be done in these Gurudwaras

Punjab: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने घोषणा की है कि 1984 सिख नरसंहार की बरसी के कारण गुरुद्वारा साहिब में दीपमाला का आयोजन नहीं किया जाएगा। नई दिल्ली से जारी एक बयान में, अध्यक्ष कालका और महासचिव काहलों ने कहा कि हर साल हम 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 1984 तक सिख नरसंहार हमलों को याद करते हैं और श्रद्धांजलि दी जाती है ।

उन्होंने कहा कि इस साल बंदी छोड़ दिवस/दिवाली त्योहार इन दिनों में है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष दिल्ली प्रबंधन समिति के अधीन गुरुद्वारों में दीपमाला का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने संगत से अपील की कि वे 1984 सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने घरों में दीपमाला ना करें ।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

You cannot copy content of this page