
अबोहर: स्थानीय मोहल्ला पंजपीर टिब्बा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के दोहरे बोझ तले दबे तीन बच्चों के पिता ने मौत को गले लगा लिया। 45 वर्षीय ट्रक चालक ने बीती देर रात घर के पास एक खाली प्लॉट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र जसवंत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगल सिंह ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। उन्होंने बैंक से लोन लेकर दो ट्रक खरीदे थे, लेकिन पिछले एक महीने से काम न मिलने के कारण दोनों ट्रक घर पर ही खड़े थे। इस वजह से वह ट्रकों की किस्तें नहीं चुका पा रहे थे, जिससे वह गंभीर आर्थिक संकट में थे।

परिजनों ने रोते हुए बताया कि मंगल सिंह सिर्फ कर्ज के बोझ से ही नहीं, बल्कि एक और वजह से गहरे तनाव में थे। कुछ दिन पहले ही उनके बड़े बेटे ने एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था। इस शादी से लड़की के परिवार वाले नाराज थे और वे मंगल सिंह को भी लगातार परेशान और प्रताड़ित कर रहे थे। एक तरफ कर्ज और दूसरी तरफ पारिवारिक कलह के इस दोहरे तनाव को वह बर्दाश्त नहीं कर सके।
इसी तनाव के चलते मंगल सिंह बीती रात अचानक घर से लापता हो गए। जब सुबह तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक खाली प्लॉट में उनका शव फंदे से लटका मिला, जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर नगर थाना नंबर-1 से सहायक सब-इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram


On one side are truck installments










