
चंडीगढ़: अपनी दो शादियों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां पटियाला की एक अदालत ने उन्हें अपनी दोनों पत्नियों समेत समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ मलिक परिवार ने एक ‘गुड न्यूज़’ साझा की है। अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों, कृतिका और पायल की तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि घर में जल्द ही खुशी आने वाली है।
शेयर की गई पहली तस्वीर में पायल और कृतिका एक साथ खड़ी हैं और कृतिका के हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट है। दूसरी तस्वीर में किट पर दो गुलाबी लाइनें दिखाई दे रही हैं, जिसका मतलब है कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है।
यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या 4 बच्चे काफी नहीं थे?” तो वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “यह कोर्ट से बचने का नया तरीका है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्रिकेट टीम बना लो।”

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि असल में प्रेग्नेंट कौन है- पायल या कृतिका। कुछ लोग उनके घर में रहने वाली निक्की नाम की एक महिला को भी बधाई दे रहे हैं, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पायल और कृतिका प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक वीडियो बना चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
आपको बता दें कि हाल ही में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अरमान मलिक, पायल और कृतिका को नोटिस जारी कर 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है। यह समन दविंदर राजपूत नामक शख्स द्वारा दायर एक याचिका के बाद जारी किया गया था, जिसमें मलिक पर हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि यूट्यूबर की 2 नहीं बल्कि 4 पत्नियां हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, कोई व्यक्ति पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकता।
अरमान ने 2011 में पायल से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा चिरायु है। इसके 6 साल बाद, अरमान ने पायल को तलाक दिए बिना उनकी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। कृतिका से भी उनका एक बेटा जैद है। इसके अलावा, बाद में पायल को जुड़वां बच्चे भी हुए।
View this post on Instagram

On one hand court summons




