You are currently viewing न्यूजीलैंड के स्पीनर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट झटकने वाली दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के स्पीनर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट झटकने वाली दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

मुंबई (PLN-Punjab Live News) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग में न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने 109.5 ओवर में दस विकेट खोकर 325 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा।

उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले दम पर 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया।

एजाज पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर ने सबसे पहले टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था।

New Zealand spinner Ejaz Patel created history became the third bowler in the world to take 10 wickets in an innings