पानीपत: शहर की विद्यानंद कॉलोनी में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान से मां-बेटी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय गीता और उनकी 22 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गीता और जान्हवी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग विद्यानंद कॉलोनी स्थित अपने मकान में रहती थीं। परिवार में गीता के पति रमेश और दो बेटे भी हैं, लेकिन वे किराए के मकान में रहते हैं।
पड़ोसियों ने बताया कि जब मां-बेटी के घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो उन्होंने आसपास के लोगों और परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद घटना का पता चला।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गीता की शादी करीब 30 साल पहले रमेश से हुई थी और शादी के बाद से ही उनके बीच अक्सर झगड़ा रहता था। बताया जाता है कि इसी घरेलू कलह के चलते गीता और उनकी बेटी जान्हवी पिछले कुछ समय से पति और बेटों से अलग रह रही थीं।
इस बीच, मृतक गीता के मायके पक्ष वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि लगातार हो रहे झगड़ों के कारण गीता के पति रमेश और उनके बेटों ने मिलकर मां-बेटी को जहर देकर मार डाला है।
पुलिस ने दोनों मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उनका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मायके पक्ष द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों और परिस्थितियों का पता चल सकेगा। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
View this post on Instagram
Mother and daughter committed suicide by consuming poisonous substance